अजनबियों सी है जिंदगी
अपना पराया स्वयं का हिसाब किताब नही
फिर भी कहते सब यहाँ ये भी सही वो भी सही
आंधियो तुफानो का दौर इस कदर चल पड़ा
रुक जाए साँसे संसार की न जाने
कब कहाँ
अजनबियों सी है जिंदगी
अजब से फलसफा दौरे कायनात है चहु और अहम की फैली बिसात है मूल्यो की बलिबेदी हर रोज चढ़ती है
न जाने कैसी है कहाँ से है ये सौगात अजनबियों सी है जिंदगी
उलझनों का है किस्सा आज आम गठरी है
मुश्किलो की फैली
हर धाम
कौन होगा वो कहा होगा वो जिसकी पूजा के लिए लोगो ने दिए कोरे दाम अजनबियों सी है जिंदगी
दस्ताने हुजूम मुल्क की किफायत चहु ओर देखी है हमने सिर्फ नसीहत नसीब का खेल नियामत है
जगजाहिर बेपरवाहो की हाले ए खास है तबियत
अजनबियों सी है जिंदगी दीपेश कुमार जैन
अपना पराया स्वयं का हिसाब किताब नही
फिर भी कहते सब यहाँ ये भी सही वो भी सही
आंधियो तुफानो का दौर इस कदर चल पड़ा
रुक जाए साँसे संसार की न जाने
कब कहाँ
अजनबियों सी है जिंदगी
अजब से फलसफा दौरे कायनात है चहु और अहम की फैली बिसात है मूल्यो की बलिबेदी हर रोज चढ़ती है
न जाने कैसी है कहाँ से है ये सौगात अजनबियों सी है जिंदगी
उलझनों का है किस्सा आज आम गठरी है
मुश्किलो की फैली
हर धाम
कौन होगा वो कहा होगा वो जिसकी पूजा के लिए लोगो ने दिए कोरे दाम अजनबियों सी है जिंदगी
दस्ताने हुजूम मुल्क की किफायत चहु ओर देखी है हमने सिर्फ नसीहत नसीब का खेल नियामत है
जगजाहिर बेपरवाहो की हाले ए खास है तबियत
अजनबियों सी है जिंदगी दीपेश कुमार जैन
No comments:
Post a Comment