Saturday, September 15, 2018

कविता13 भारत भाषा विचार

एक बात .....
कुछ प्रान्तों में भाषा पर बहस होती है ये होनी चाहये
..वो होनी चाहये........ओके लेकिन हिंदी भाषा के लिए कोशिश करे.....
आच्छा है देश की पहचान है परन्तु इस पर इतना कठोर होने की जरुरत
नहीं है..
अन्ततः भाषा का मुख्य कम बात होना चाहये ,समझ आना चाहये.
क्या फर्क पढता आप कोन सी भाषा बोलकर सही संचार करते हो
.सिर्फ जरुरी ये है की आप आपनी बात जो कहना चाहते है exactly
वहाँ तक पहुचे, समझ आये ,जहा तक आप जाना चाहते हो ।
देखो लोग अपनी भाषा में प्यार से नहीं रहते,लड़ते झगते है क्यों?
वह तो आपकी अपनी मीठी भाषा है कम से कम उसमे तो नहीं  झग़ड़ना चाहये but ऐसा नहीं है.........
अब ये झंझट छोड़ो कोई भी बोलो खुस रहो........
deeपेश जैंन

No comments:

Post a Comment

चित्र

कविता 34 ज़िन्दगी एक एहसास है

जिंदगी एक अहसास है ' अभिलाषाओ का पापा  कही कम कही ज्यादा प्यासों का  वो मगर क्या सोचता है समझ नहीं आता परिंदों और हवाओ को कैद करने...