वो खो गया कहाँ
द्रुम की छाह में
डार के पलने की बिसात
स्वेत चांदनी की लालिमा
मन के गीत
खो गए कहाँ
आपाधापी हॉट की
लोगो के हुजूम का मंजर
सिसकती आँखों की कराह
पाहन हर्दय जंग लोह
ढुढंता फिर ध्यान -शांति
खो गए कहाँ
लाशो का कारवां
रुकता नहीं किसी के रोके
आया तो क्या करेगा
जगत् _विजय ध्वजा लेकर
मेरी तेरी कंथा सब एक
तुमने और मैंने
देखा था जो स्वप्न दिवा
खो गए कहाँ
दीपेश कुमार जैन
(सुधी सहित्यिक पाठको को समर्पित )
द्रुम=पेड़ ,
कंथा=दर्द भरी दास्ताँ,
डार=पेड़ की डाली
4मई2016
द्रुम की छाह में
डार के पलने की बिसात
स्वेत चांदनी की लालिमा
मन के गीत
खो गए कहाँ
आपाधापी हॉट की
लोगो के हुजूम का मंजर
सिसकती आँखों की कराह
पाहन हर्दय जंग लोह
ढुढंता फिर ध्यान -शांति
खो गए कहाँ
लाशो का कारवां
रुकता नहीं किसी के रोके
आया तो क्या करेगा
जगत् _विजय ध्वजा लेकर
मेरी तेरी कंथा सब एक
तुमने और मैंने
देखा था जो स्वप्न दिवा
खो गए कहाँ
दीपेश कुमार जैन
(सुधी सहित्यिक पाठको को समर्पित )
द्रुम=पेड़ ,
कंथा=दर्द भरी दास्ताँ,
डार=पेड़ की डाली
4मई2016
No comments:
Post a Comment