Saturday, September 15, 2018

कविता 16

खुद की राह खुद बना
जिंदगी की उलझन के हासिये में कितने खो गए
जो है बाक़ी यहाँ खुदगर्ज़ हो गए
खुद के लिए फूल दूजे के शूल हो गए
खुद की राह खुद बना
कोई चाह ऐसी न रही फकत
जो थे मेरे साथ तेरे हो गए
संबधो की डोरी किसी टूटे कब
टूटी है । वो फिर गुनहगार से मेरे हो गए
खुद की रह खुद बना
आया है माझी पतवार के लिए
धाराओ के विपरीत साँसों के
तार हो गए
अब तू ही लगा पार अनंत
रिश्तो के काफिले उजाड़ हो गए
खुद बना ........
दीपेश कुमार

No comments:

Post a Comment

चित्र

कविता 34 ज़िन्दगी एक एहसास है

जिंदगी एक अहसास है ' अभिलाषाओ का पापा  कही कम कही ज्यादा प्यासों का  वो मगर क्या सोचता है समझ नहीं आता परिंदों और हवाओ को कैद करने...