कुछ ऐसे भी गुज़री....
भावनाओ का ज्वार भाटा
चलता है सबके जीवन में
एहसास दे जाता है हमे
होले होले दबे पांव मिठे मिठे
कुछ ऐसे भी गुज़री....
कुछ सुनी अनसुनी बातो का झोंका
आया था उस पहर जब मौका
जिरह उनकी आफताब था
दीदार कुछ खट्टा मीठा
रह रही थी ज़िन्दगी
तरुवर के साए मे
कुछ ऐसे भी गुज़री....
मन था की चलता यू कि जग जीता
उदासियों का नामो निशान ही नहीं था
गुलज़ार के ख्याल का था पूरा
मिज़ाज़ सीधा सीधा
कुछ ऐसे भी गुज़री....
सलामत थी सांसो की लहर हर पल
जो था वो ही लगता था चाँद
महल
हसरते दिन रात ले रही अँगड़ाई
बन कर हुजूम तालियां हर पल तुमने भी बरसाई
कुछ ऐसे भी गुज़री....
समय के राग का संगीत भी बजा कुछ ऐसे
रागिनियों के पर भी सींच गए मुस्कराहट ऐसे
यू लगा कभी सावन भादो सी है ज़िन्दगी
दवाओं के पर्चे खाली ही रहेंगे
ता उम्र.....
कुछ ऐसे भी गुज़री....
दीपेश कुमार जैन
स्वरचित कविताओं/विचारो/लेखों/ज्ञानवर्धक संग्रह/कहानियां **न त्वहं कामये राज्यं न स्वर्गं नापुनर्भवम् ।* *कामये दुःखतप्तानां प्रणिनां आर्तिनाशनम् ॥*
Friday, September 14, 2018
कविता 7 कुछ ऐसे भी गुजरी है
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
चित्र
कविता 34 ज़िन्दगी एक एहसास है
जिंदगी एक अहसास है ' अभिलाषाओ का पापा कही कम कही ज्यादा प्यासों का वो मगर क्या सोचता है समझ नहीं आता परिंदों और हवाओ को कैद करने...
-
एक समय की बात है, एक राजा ने एक पालतू बन्दर को अपने सेवक के रूप में रखा हुआ था। जहाँ – जहाँ राजा जाता, वह बन्दर भी उसके साथ जाता। राजा के द...
-
विशेषण परिभाषा , प्रकार,उदाहरण,अभ्यास परिभाषा : संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बतलाने वाले शब्दों को विशेषण कहते हैं। जिन संज्ञा...
-
वाक्य की परिभाषा शब्दों के एक सार्थक समूह को ही वाक्य कहते हैं। सार्थक का मतलब होता है अर्थ रखने वाला। यानी शब्दों का ऐसा समूह जिससे को...
No comments:
Post a Comment